भाेपाल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । आज यानि रविवार काे भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती है। दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उनका स्मरण करते हुए नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच व भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। राष्ट्र पुनर्निर्माण में आपके क्रांतिकारी योगदान अविस्मरणीय हैं। देश के वंचित, श्रमिक एवं कृषक वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के आपके प्रयास अनुकरणीय हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे