भाेपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व की भीषणतम औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस कांड की आज मंगलवार काे 40वीं बरसी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इसमें मारे गए हजारों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर उन दिवंगत आत्माओं को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनके जीवन का असमय अंत इस त्रासदी में हुआ।
जहरीली गैस के प्रभावित नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
गाैरतलब है कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने से 02- 03 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात्रि में जहरीली मिथाइल आइसो सायनेट (मिक) गैस के रिसाव के कारण हजारों लोगों की मौत हो गयी थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे