भाेपाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत के महान अभियंता, राजनयिक और भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की आज रविवार काे जयंती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक केएस सुदर्शन की आज ही के दिन पुण्यतिथि भी है। इस असवर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे नमन कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये है।
मुख्यमंत्री डाॅ ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर सर माेक्षगुंडम विश्वेश्वरैया काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा अद्वितीय अभियंता, ‘भारत रत्न’ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी को जयंती पर सादर नमन। अभियंता दिवस की सभी अभियंता गणों को हार्दिक बधाई। आत्मनिर्भर एवं आधुनिक भारत के नवनिर्माण में अभियंताओं की अहम भूमिका है। आप अपने ज्ञान, कौशल एवं समर्पण से विकसित भारत के निर्माण में सतत प्रयत्नशील रहें, मेरी शुभकामनाएं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक केएस सुदर्शन काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर पाेस्ट कर लिखा राष्ट्र सेवा के संस्कार प्रदान कर असंख्य युवाओं के जीवन को दिशा देने वाले, @RSSorg के पांचवें सरसंघचालक परमपूज्य केएस सुदर्शन जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वदेशी के स्वाभिमान के प्रति जागरूकता की अलख जगाते आपके प्रखर विचार, चिंतन व कृतित्व भारत के नवनिर्माण के पथ प्रदर्शक बने रहेंगे। आपका तपस्वी समान जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे