भोपाल, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । खालसा पंथ के संस्थापक और सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज का आज यानि बुधवार को ज्योति ज्योत दिवस है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए सादर नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक दसवें गुरु, परम श्रद्धेय श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी को ज्योति ज्योत दिवस पर सादर नमन-वंदन करता हूं। लोक कल्याण हेतु आपके दिखाए दया, परोपकार व सेवा के मार्ग पर चलने के लिए हम संकल्पित हैं। आपके संदेश विश्व कल्याण की कामना को साकार करने वाले सर्वोत्तम मार्गदर्शक हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत