Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रफुल्ल चंद्र राय और पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर किया नमन

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रफुल्ल चंद्र राय और पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर किया नमन

भोपाल, 2 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । आज (शुक्रवार) को महान वैज्ञानिक प्रफुल्ल चंद्र राय और राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा के अभिकल्‍पक पिंगली वेंकैया की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, भारतीय रसायन विज्ञान के जनक, श्रद्धेय प्रफुल्ल चंद्र राय जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। देश में रसायन प्रौद्योगिकी के लिए आपने आत्मनिर्भरता का पथ प्रदर्शन कर उद्योग जगत को नए आयाम प्रदान किए। ‘सादा जीवन उच्च विचार’ के प्रति समर्पित आपका व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा देगा।

वेंकैया जी को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के अभिकल्पक, स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी को जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। देश की संस्कृति, विरासत, एकता, विविधता सहित मातृभूमि की अमिट पहचानों को आपने रंगों व प्रतीकों के माध्यम से तिरंगे में अद्भुत संयोजन से समाहित किया। राष्ट्र सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर

Most Popular

To Top