भाेपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद्, राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक ‘भारत रत्न’ महामना पं. मदन मोहन मालवीय की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा माँ भारती के अप्रतिम सेवक, भारत रत्न से सम्मानित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान आपने स्व-सहायता एवं आत्मनिर्भरता के गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी, जो आज देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। काशी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए आपके समर्पण ने भारतीय जन मानस को प्रबुद्ध बनाया। राष्ट्र पुनर्निर्माण एवं सेवा में समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन भावी पीढ़ी के लिए पाथेय का कार्य करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे