भाेपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की आज मंगलवार को जयंती है। इसके साथ ही
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की आज ही के दिन पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर शत-शत नमन करता हूँ।
राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित आपका जीवन सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने मेजर ध्यानचंद काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
खेल के प्रति अटूट लगन से देश को गौरवान्वित करने वाला आपका खेल प्रदर्शन खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे