
भोपाल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आज के ही दिन 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था। इस दिन को याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी अमर शहीदों को शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि 13 अप्रैल 1919 को मानवता को शर्मसार करने वाला यह क्रूर नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता अंदोलन का ऐसा अध्याय है, जिसने देशवासियों के हृदय में क्रांति की ज्वाला को और अधिक धधका दिया। उन्होंने कहा कि मां भारती की परतंत्रता की बेडियों को तोड़ने के लिए बलिदान हुए अमर आत्माओं को इस देश की माटी कभी विस्मृत नहीं कर सकेगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
