भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज (बुधवार) को स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ साहित्यकार रानी सरोज गौरिहार की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, कवयित्री, श्रद्धेय रानी सरोज गौरिहार जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जीवन की अंतिम सांस तक समाज उत्थान हेतु समर्पित आपका प्रखर व्यक्तित्व एवं अनुपम कृतित्व सदैव देशवासियों के मन-मस्तिष्क में अविस्मरणीय रहेगा।
उल्लेखनीय है कि स्वाधीनता संग्राम सेनानी सरोज गौरिहार बुंदेलखंड में गौरिहार रियासत की रानी थीं। 1968 से 1972 तक वह मध्य प्रदेश से विधायक चुनीं गईं। पाश्चात्य संस्कृति व नशीले पदार्थों का विरोध करने वाली रानी युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए धर्म एवं प्राचीन संस्कृति को अपनाने की शिक्षा देती थीं। ब्रज साहित्य में उनकी गहरी रुचि थी। ब्रज भाषा की अच्छी कवयित्री एवं अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की संरक्षक रहीं रानी सरोज गौरिहार ने आगरा की लोक कलाओं, मेले, साहित्य, इतिहास, उद्योग सहित 35 विषयों पर 32-32 पेज की पुस्तकें लिखीं। गौरिहार ने अगस्त क्रांति, 1942 में भाग लिया था।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर