भाेपाल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज बुधवार काे 100वीं जयंती है। इसके साथ ही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारत रत्न मदन माेहन मालवीय की भी आज जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी और मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए उनके अमिट योगदान काे याद किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काे जयंती पर नमन करते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
श्रद्धेय अटल जी का जीवन सदैव राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा। पूर्ण निष्ठा एवं पवित्रता के साथ देश सेवा एवं जनसेवा के जो आयाम आपने स्थापित किए हैं, वे अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने पंडित मदन माेहन मालवीय काे जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, ‘भारत रत्न’ पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
शिक्षा जगत की समृद्धि से राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित आपका अद्वितीय व्यक्तित्व और कृतित्व अविस्मरणीय है। माँ भारती की सेवा में अमूल्य योगदान देने वाले महामना जी का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे