Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्व. नंदा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व. गुलजारीलाल नंदा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. नंदा सदैव एक सच्चे कर्तव्यनिष्ठ और आदर्श राजनेता के रूप में याद किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि स्व. नंदा ने दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया। स्व. गुलजारीलाल नंदा 1932 में सत्याग्रह आंदोलन के लिए जेल गए। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में 1942 से 1944 तक जेल में रहे। उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। उन्होंने केंद्रीय श्रम, गृह एवं रोजगार मंत्री के रूप में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top