Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कैप्टन विक्रम बत्रा और भारतेंदु हरिश्चंद्र काे जयंती पर किया नमन

भाेपाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, युगदृष्टा कवि एवं साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र की आज साेमवार काे जयंती है। इस मौके मध्य प्रदेश के मुख्यसमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए कोटिश: नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित, अमर वीर बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। कारगिल युद्ध के मैदान में अंतिम सांस तक लड़ते हुए मां भारती की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर उन्होंने राष्ट्रभक्ति का अतुल्य प्रतिमान स्थापित किया। उनके पराक्रम, शौर्य और वीरता की अमर गाथा सदैव वंदनीय एवं अनुकरणीय रहेगी।

एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने हिंदी साहित्य के पितामह, ‘भारतेंदु’ हरिश्चंद्र काे जयंती पर याद करते हुए लिखा संस्कृति के प्रतिबद्ध आग्रही, आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, ‘भारतेंदु’ हरिश्चंद्र जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। आपने कालजयी कृतियों के माध्यम से भारत और मानवता की समग्र उन्नति के अनगिनत मार्ग सृजित किया। आपका व्यक्तित्व-कृतित्व साहित्य जगत के लिए प्रेरणा पुंज है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top