
भाेपाल, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद विनायक दामोदर वीर सावरकर की आज बुधवार को पुण्यतिथि है। वर्ष 1966 में आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा माँ भारती के कर्मठ सपूत, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। प्रखर राष्ट्रभक्त सावरकर जी का जीवन त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा रहा। अपने कालजयी विचारों से ‘स्व’ के भाव की जो ज्योत राष्ट्र को जगाने के लिए प्रज्ज्वलित की थी, वह सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
