
– मुख्यमंत्री ने किया हारमनी हॉस्पिटल का शुभारंभ
भोपाल, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस गति से लोग मधुमेह की समस्या से ग्रस्त हो रहे हैं, उसे देखते हुए समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने और उससे बचाव के उपाय जन-जन को बताया जाना आवश्यक है। बदलती जीवन शैली के कारण नि:संतानता की समस्या भी बढ़ रही है। परिवार और समाज के हित में इन दोनों विषयों पर ध्यान देना और जन सामान्य को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को भोपाल के नर्मदा पुरम रोड स्थित हर हेल्थ-हारमनी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित तथा पूजा अर्चना कर अस्पताल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रिया भावे चित्तावर का सम्मान किया तथा डॉ. सचिन चित्तावर की पुस्तक डायबिटीज को हराऐं- जीवन को जीतें का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद वीडी शर्मा, जनप्रतिनिधि और चिकित्सक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानी व संघर्ष अवश्य रहता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरंभ हो रहा यह अस्पताल जन सामान्य की सेवा और समस्याओं के निराकरण में सहायक होगा। उन्होंने डॉ. प्रिया भावे चित्तावर की विशेषज्ञता और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. सचिन चित्तावर द्वारा मधुमेह पर नियंत्रण के लिए बताए गए उपाय भारतीय जीवन शैली और मान्यताओं के अनुरूप हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल के उद्घाटन पर डॉक्टर दम्पत्ति, चिकित्सकों और अस्पताल स्टॉफ को शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) तोमर
