भाेपाल, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् डॉ. धोंडो केशव कर्वे, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ के आर नारायणन और नोबल पुरस्कार विजेता डॉ. हरगोविंद खुराना की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने तीनाें महान हस्तियाें काे याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए शिक्षाविद् डॉ. धोंडो केशव कर्वे काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा भारत रत्न से सम्मानित, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् डॉ. धोंडो केशव कर्वे जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। शिक्षा को सम्पूर्ण मानव समाज के उत्थान का सशक्त माध्यम मानने वाला आपका जीवन महिला सशक्तिकरण, गाँव में शिक्षा की सुलभता एवं सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। आपके आदर्शवादी विचार युगों-युगों तक समाज को दिशा दिखाते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन काे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. के. आर. नारायणन जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र की सेवा और समाज के उत्थान हेतु समर्पित आपके प्रयास अनुकरणीय हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने नाेबल विजेता डॉ. हरगोविंद खुराना काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर लिखा नोबल पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध जैव रसायनशास्त्री डॉ. हरगोविंद खुराना जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपने सम्पूर्ण विश्व के समक्ष जेनेटिक स्ट्रक्चर व जीन्स के रहस्यों का अनावरण कर भारतीय मेधा शक्ति को आलोकित करने का जो अविस्मरणीय कार्य किया है; वह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे