– सभी को सुरक्षित गंतव्य स्थानों पर पहुँचाया जायेगा
भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेपाल में हुए भूस्खलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से गए कुल 23 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सहायता से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर इनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर नेपाल में भू-स्खलन की वजह से फंसे प्रदेश के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि वे चिंतित न हों, सभी को सकुशल गृह नगर तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर