उज्जैन,5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में रविवार काे राहगीरी उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुंगी चौराहा, उज्जैन से आयोजित मैराथन गुड फॉर हेल्थ को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि हम सबको आज प्रण लेना चाहिए कि आवश्यक रूप से सुबह भ्रमण व योग करें जिससे जीवन के संपूर्ण सुख का आनंद ले सके। उन्होंने कहा की स्वस्थ जीवन से बड़ा कोई आनंद नहीं और स्वस्थ जीवन ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन की जनता को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक,विधायक अनिल जैन कालूहेडा , सभापति कलावती यादव और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल