भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। उन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के समर्थ, सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत विकसित भारत की संकल्पना को भारतवासी साकार कर रहे हैं। विकास और जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से मध्यप्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। इस उपलब्धि में प्रदेशवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के माध्यम से समाज के संपूर्णता में सशक्तिकरण के मंत्र को साकार करने और सुशासन के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे