
भाेपाल, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आज यानि बुधवार काे सीआरपीएफ शौर्य दिवस है। यह दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर सैनिकों को सम्मानित करने का एक विशेष दिन है। यह हर साल 9 अप्रैल को मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा आज ही के दिन 9 अप्रैल, 1965 में ‘सरदार पोस्ट’ पर @crpfindia के जवानों ने पाकिस्तान की बड़ी टुकड़ी को परास्त कर अपने अदम्य शौर्य, रणनीति और बलिदान से इतिहास रच दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शौर्य दिवस पर शूरवीर जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी निःस्वार्थ सेवा राष्ट्र की असली शक्ति है तथा आपका साहस हर भारतीय के मन में विश्वास का प्रतीक है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
