Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली की घटना की जांच और आरोपितों पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

भोपाल, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगरौली में एक कृषक की हत्या की घटना को दु:खद बताते हुए जिला प्रशासन को जांच एवं आरोपितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। सिंगरौली में हुई घटना में एक किसान की हत्या का जो मामला सामने आया है, वह गंभीर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली की घटना के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री सम्पत्तिया उइके को घटना स्थल पर जाकर शोकाकुल परिवार से भेंट करने एवं घटना की वस्तुस्थिति जानने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल, यह घटना सिंगरौली जिले के बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव की है। गन्नई गांव में रहने वाले गरीब आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया पर रविवार देर रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसको भर्ती कराया गया, जहां किसान ने दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि रेत माफिया पटरी नदी से रेत उत्खनन कर अपना ट्रैक्टर इंद्रपाल के खेत से निकालना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें वहां से निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top