Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राज्यसभा के स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राज्यसभा के स्थापना दिवस पर  दी शुभकामनाएं

भाेपाल, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आज यानि गुरुवार काे राज्यसभा स्थापना दिवस है। 3 अप्रैल 1952 को संसद के उच्च सदन यानि राज्य सभा की स्थापना हुई तब इसका नाम काउंसिल ऑफ स्टेट्स था। डॉ. एस राधाकृष्णन राज्य सभा के पहले सभापति और देश के पहले उपराष्ट्रपति बने। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने राज्यसभा के स्थापना दिवस पर देशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा राज्यसभा के स्थापना दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र का यह पवित्र मंदिर सर्वदा सार्थक विचार-विमर्श और नीति निर्धारण के माध्यम से भारतीय नागरिकों के कल्याण के ध्येय को पूर्ण एवं राज्यों के हितों की रक्षा करता रहा है। राष्ट्र के नवनिर्माण के पुण्य प्रयासों की यह अखण्ड ज्योत सदैव देदीप्यमान रहे, यही शुभेच्छा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top