भाेपाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज यानि रविवार काे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है, यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियाें काे बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा झरने सी चंचल, नदी सी निर्मल होती हैं बेटियां, श्री की छवि, शक्ति का स्वरूप होती हैं बेटियां, नेह की शीतल छांव हैं, कभी कोमल, कभी शौर्य का प्रतीक होती हैं बेटियां। ‘अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस’ की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बेटियां हमारी सृष्टि का आधार हैं। हम सभी मिलकर बेटियों की शिक्षा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लें व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे