Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ‘अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि किसी भी राष्ट्र या समाज की जीवंतता वहां के लोकतंत्र की समृद्धि में निहित है। यह दिवस विविधता में एकता और वैश्विक शांति के लिए राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से सबकी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है। सबको समानता और न्याय दिलाने की दिशा में सतत अग्रसर रहते हुए सर्व-समावेशी व समृद्ध समाज निर्माण में योगदान देने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

उल्‍लेखनीय है कि हर साल 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इसकी स्थापना 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से की गई थी, जिसमें सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत और समेकित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top