Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर दी शुभकामनाएं 

भाेपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज शनिवार काे सशस्त्र सेशा झंडा दिवस है। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई देते हुए जनता से सैनिक कल्याण में सहभागिता की अपील की है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

देश की रक्षा के लिए प्रति क्षण संकल्पित जवानों का समर्पण वंदनीय और प्रेरणादायक है। आइए, सैनिकों के कल्याण के प्रति हम अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top