भोपाल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन के सेगांव में गत दिवस हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों के असमय निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार काे कहा कि यह समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजन के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, सभी की स्थिति स्थिर है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजन को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे