भोपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन जिले के ग्राम डेलची-बुजुर्ग के समीप मजदूरों को रतलाम ले जा रहे पिक अप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई तीन मजदूरों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन उज्जैन को मृतकों के परिजन को नियमानुसार आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों का इलाज महिदपुर अस्पताल में चल रहा है। गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को इस गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने और घायलों को पूर्णत: शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे