Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बोरवेल में गिरने से हुई बालक की मृत्यु पर जताया दु:ख

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

मुख्‍यमंत्री की अपील, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने बोरवेल को कवर करना जरूरी

भोपाल, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में ग्राम पीपल्या में निजी जमीन पर बोरवेल में गिरने से बालक की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को कहा कि जिला प्रशासन सहित एसडीईआरएफ बचाव दल के लगातार और अथक प्रयासों के बावजूद बालक को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति और परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नागरिकों से अपनी निजी जमीन पर बोरवेल को उचित रूप से कवर करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top