Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भिंड हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता की घाेषणा की

मुख्यमंत्री डाॅ यादव फाइल फाेटाे

भाेपाल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दुख जताया है। इसके साथ ही पीड़िताें काे आर्थिक सहायता की घाेषणा की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने मंगलवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है। सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top