Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश सरकार बहन-बेटियों के सम्मान और बेहतरी के लिए संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

भोपाल, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। हमारी सरकार का ध्येय है कि प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और समृद्धि मिले। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात बुधवार को मीडिया को जारी संदेश में कही।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मंडला की पुण्यधरा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के बैंक खातों में 23वीं किश्त के 1250 रुपये की सम्मान राशि अंतरित करेंगे। साथ ही मंडला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह में 1100 नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडला प्रदेश के जनजातीय अंचल का अत्यंत सुंदर जिला है। यहां कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दर्शनीय स्थल है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहनों सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि वितरित करने के लिए मंडला के ग्राम टिकरवारा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1552.38 करोड़ रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56.68 लाख हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये और 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। राज्य सरकार द्वारा अब तक लाड़ली बहनों को 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top