– मुख्यमंत्री ने तमिल समुदाय को दी पोंगल की बधाई
भोपाल, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत उत्सव प्रिय संस्कृति को मानने वाला राष्ट्र है। हमारे त्योहार कृषि व्यवस्था और ऋतुओं से हमें जोड़ते हैं। चाहे पोंगल हो या मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व, यह सभी हर ऋतु में समान रूप से आगे पीछे आते हैं। ये त्योहार हमें एकता और बंधुत्व के भाव से भरकर हमारी आंतरिक शक्तियों को सशक्त बनाते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार देर शाम अपने बयान में कहा कि पोंगल के अवसर पर प्रदेश में रहने वाले तमिल भाई बहनों और दक्षिण भारत के नागरिकों के लिए प्रसारित संदेश में कहा कि दूध और गुड़ में उबले चावल से स्वादिष्ट व्यंजन पोंगल भी बनता है। हमारे पर्व-त्योहार आनंद को कई गुना बढ़ा देते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को पोंगल की बधाई और मंगलकामनाएँ दीं।
(Udaipur Kiran) तोमर