
भाेपाल, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हैं। उसी का नतीजा है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया। यह बिल मुसलमानों के हित में हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री निवास से मीडिया काे जारी अपने बयान में कहा ‘वक्फ (संशोधन) बिल 2025’ लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षी पार्टियों की कलई खुल गई है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं। जबकि हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते। मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है। विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं, इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को और अधिक सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि यह विधेयक निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। निश्चित रूप से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अभूतपूर्व बिल के लिए मुस्लिम भाई-बहनों और देशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू का अभिनन्दन करता हूँ।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
