Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर देश के समस्त किसान भाई -बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार किसानों को सशक्त बनाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसमें, अन्नदाताओं को सीधे बैंक में आर्थिक सहायता पहुंचाना, एमएसपी पर खरीदी, कृषि बजट में बढ़ोत्तरी सहित किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के अन्य प्रयास शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों- भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19 वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसके लिए सभी किसान बहन-भाई बधाई के पात्र हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top