Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रयागराज महाकुम्भ का शुभारंभ और प्रथम अमृत स्नान पर शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रयागराज महाकुम्भ का शुभारंभ और प्रथम अमृत स्नान पर शुभकामनाएं दी

भाेपाल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में आज साेमवार से महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। 144 साल बाद महाकुंभ आया है। संगम तट पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाकर आस्था की डुबकी लगाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज की पुण्य भूमि पर विश्व के सबसे विशाल समागम ‘महाकुम्भ’ के शुभारंभ और कुम्भ में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को प्रथम अमृत स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेमवार काे कहा कि आस्था, भक्ति और अध्यात्म के महाकुम्भ के माध्यम से देश-विदेश से श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के दर्शन होंगे। उन्होंने कामना की है कि मां गंगा की कृपा से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top