भाेपाल, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला और पुरूष टीमों को खो-खो का पहला विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि खो-खो में भारत के खिलाड़ियों ने विजय प्राप्त कर तिरंगा लहराया है। आज पूरा देश खो-खो के सभी खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गौरवान्वित है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दोनों टीमों के अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और बेहतरीन टीम वर्क ने देश की नव प्रतिभाओं को पारंपरिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे