भोपाल, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारत ने स्पैडेक्स मिशन लांचिंग के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बार फिर कमाल कर दिया है। इसरो की इस बड़ी उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जाते हुए उनकी पूरी टीम और देशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि अंतरिक्ष में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक और कदम… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इतिहास रच दिया है। ईसरो द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C60 के माध्यम से SpaDeX मिशन लॉन्च करने की सफलता के लिए इसरो की पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत