Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एडीजीपी मनीष शंकर शर्मा के निधन पर किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्व. शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा के निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीनियर आईपीएस शर्मा का असमय चले जाना मध्य प्रदेश पुलिस और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शर्मा के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली स्थित एक अस्पताल में रविवार रात उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पूर्व मुख्य सचिव, के.एस. शर्मा के पुत्र थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के अंतर्गत बोस्निया और हर्जेगोविना सहित कई देशों में अपनी सेवाएं दीं। आईपीएस शर्मा ने रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिले में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभाई। वे मूल रूप से नर्मदापुरम के निवासी थे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top