
उज्जैन, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को सेवाधाम आश्रम , अंबोदिया में अपना 60वां जन्मदिवस आश्रम के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर डॉ.यादव ने बच्चों को उपहार में कपड़े एवं मिठाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को अंबोदिया के सेवाधाम आश्रम पहुंचकर आश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। उन्होने वहां रह रहे विशेष बच्चों से भेंट की गई। पश्चात आश्रम में स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर और बालिका गृह का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने आश्रम में मां करुणालय और अंकित ग्राम सतगुरु ग्रामीण पर्यटन केंद्र का शिलान्यास भी किया। स्वागत भाषण आश्रम संचालक सुधीर गोयल ने दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सेवाधाम आश्रम एक यज्ञ स्थल है। यहां पर प्रतिदिन समाज सेवा के रूप में आहुतियां दी जाती हैं। अंबोदिया पंचक्रोशी यात्रा का पड़ाव स्थल भी है। मां करुणालय में शासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय, डॉ. ऋषिमोहन भटनागर,विनोद अग्रवाल , राधेश्याम शर्मा गुरुजी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, चेतन जोशी, ईश्वर पटेल, समाजसेवी,अम्बोदिया सरपंच पूजा छाडय़िा, डॉ. सचिन गोयल, प्रवेश अग्रवाल उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
