Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी से सीखा जा सकता है कठिनाइयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली।

– मुख्यमंत्री ने खेल प्रतिभाओं के सम्मान और प्रोत्साहन समारोह में खिलाड़ियों को दी 25.389 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि

भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सर्वोत्तम तरीके से खिलाड़ी ही करते हैं। प्रतिभा का प्रदर्शन खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कठिनाइयों में भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की कला सीखी जा सकती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्तमान में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तो हमारे खिलाड़ी निशाना भी सीधे पदक पर ही लगाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में ‘खेल प्रतिभाओं का सम्मान और प्रोत्साहन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। समारोह में एक हजार 786 खिलाड़ियों को 25.389 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। खिलाड़ियों को किट भी वितरित किये गये।

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। नयी शिक्षा नीति में खेलों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। स्पोटर्स् टीचर की पदोन्नतियों के रास्ते खोले गये हैं। उच्च शिक्षा में स्पोटर्स् टीचर सहायक प्राध्यापक एवं उसके बाद की भी पदोन्नतियां पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खातों में प्रदान की जा रही है, जिससे कि वे उनके प्रशिक्षण में सहायक सिद्ध हो सकें। इससे खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकेंगे। उन्होंने अपेक्षा की कि अपनी प्रतिभा के दम पर और बेहतर प्रदर्शन के लिये संकल्पित होकर खिलाड़ी निरन्तर प्रयत्नशील रहेंगे।

अभाव और प्रभाव में भी हॉकी के सिरमौर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कभी भी कमी नहीं रही है। जब खिलाड़ियों के पास संसाधनों की कमी होती थी, तब भी मेजर ध्यानचंद जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने नंगे पैर खेलकर भी देश को स्वर्ण पदक दिलाये हैं। आज जब हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रभावशाली देश बनकर उभर रहा है, तब हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और निखरकर सामने आ रही है और हम विभिन्न खेलों में नये कीर्तिमान रचते हुए पदक प्राप्त कर रहे हैं। इसमें हमारा देशी खेल कुश्ती भी शामिल है, जिसमें हमने लगातार 4 स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं।

खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों के साथ स्वयं सेल्फी ली। मुख्यमंत्री के साथ व्हील चेयर क्रिकेटर शैलेन्द्र यादव ने भी सेल्फी ली। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ अन्य फोटोग्राफ भी क्लिक करवाए। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी समूह छायाचित्र क्लिक करवाए।

स्वर्ण पदक विजेताओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें वेटलिफ्टिंग में हिमांशु कुशवाह, मलखंब में युवराज राव धाडगे, हैण्डबाल में ध्रुव दुबे, सॉफ्टबाल में तिलक लोट, जूडो में उज्जवल कुमार प्रसाद, तैराकी में अन्वी खण्डूरी, हैण्डबाल में श्रुति पाल, ताईक्वांडो में राही पाठक जूडो में श्रेया यादव और पेंचक सिलाट में ख्याति पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

ओलंपिक पदक विजेताओं द्वारा हस्ताक्षरित हॉकी की भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को खेल मंत्री सारंग ने स्मृति चिन्ह के रूप में हॉकी भेंट की। उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक-2024 की पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने हॉकी पर अपने हस्ताक्षर अंकित किये हैं।

हर विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल परिसर

खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वयं खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए वे खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को समझते हैं। उनके नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये निरन्तर समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक शासकीय खेल परिसर स्थापित करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जल्द ही इस योजना को मूर्तरूप प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, नगर पालिका अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, संचालक रवि कुमार गुप्ता, अन्य वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top