Madhya Pradesh

उचित समय पर जांच और इलाज से कैंसर को परास्त किया जा सकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– मुख्यमंत्री ने विश्‍व कैंसर दिवस पर जन जागरूकता का दिया संदेश

भोपाल, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्‍व कैंसर दिवस पर कहा है कि सही जानकारी, उचित समय पर जांच और इलाज से कैंसर जैसी बीमारी को परास्त किया जा सकता है। उत्तम स्वास्थ्य ही खुशहाल जीवन का आधार है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से कैंसर दिवस पर जागरूकता फैलाएं-कैंसर को हराएं-जीवन को जिताएं का संदेश देते हुए प्रदेशवासियों से कैंसर के संबंध में स्वयं जागरूक रहते हुए समाज को जागरूक करने और स्वस्थ भारत के संकल्प की सिद्धि में सहभागी होने का आव्हान किया है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top