
भाेपाल, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज की आज शुक्रवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिवंगत नेत्री को स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मां भारती के गौरव, देश की प्रगति एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित पूर्व विदेश मंत्री, आदरणीय दीदी, श्रीमती सुषमा स्वराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। अकाट्य तर्क, धाराप्रवाह संबोधन, प्रखर विचार एवं अद्वितीय चिंतन से आपने राष्ट्रवादी विचारधारा को सिंचित किया और असंख्य युवाओं का मार्गदर्शन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
