Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व गाैरेया दिवस पर की इनके संरक्षण की अपील

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व गाैरेया दिवस पर की इनके संरक्षण की अपील

भाेपाल, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आज (गुरुवार को ) विश्व गौरेया दिवस है। हर वर्ष 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विशेष दिन पर बधाई देते हुए जनता से प्रकृति के इस अनुपम उपहार को बचाने का संकल्प दोहराया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा विश्व गौरैया दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।घर-आंगन चहकाने वाली गाैरेया का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। घर में गौरैया के लिए घोंसला, दाना-पानी की उपलब्धता पुण्य कार्य है। पर्यावरण असंतुलन और आधुनिक तकनीक के दौर में मासूम जीवों का अस्तित्व संकट में न आए, आइए इसके लिए प्रयास का संकल्प लें।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top