Assam

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने शुरू की अरुणोदय 3.0 योजना

असमः मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने वर्चुअली लांच की अरुणोदय 3.0 योजना

-मौजूदा लाभार्थियों को भी नए सिरे से आवेदन करना होगा

गुवाहाटी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‘अरुणोदय 3.0’ योजना आज पूरे राज्य में शुरू की गई है। ‘अरुणोदय 3.0’ योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सुबह 11 बजे लोक सेवा भवन में किया। इस माैके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अरुणोदय योजना सबसे शक्तिशाली योजना है। अरुणोदय योजना 18 योजनाओं में से एक है। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 हजार अतिरिक्त लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। अरुणोदय योजना का लाभ 24.60 लाख लोगों को प्रदान किया जा रहा है। लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 37.2 लाख हो जाएगी। यह राशि पीएम जनधन खाते के जरिए मिलती है। शुरुआत में यह राशि 830 रुपये थी। कोविड के दौरान राशि में 170 रुपये की वृद्धि की गई है। फिलहाल इस राशि में 250 रुपये की और बढ़ोतरी की गई है।वर्तमान में लाभार्थी को 1,250 रुपये मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बार ‘अरुणोदय 3.0’ योजना के लिए करीब 10 लाख आवेदन सरकार ने स्वीकार किए हैं। इस बार से 12.60 लाख नए परिवारों को इस योजना का पैसा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती अरुणोदय के लाभार्थियों को फिर से आवेदन करना होगा। लाभार्थियों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। सरकारी नौकरी या गाड़ी होने पर लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इस बार ‘अरुणोदय 3.0’ योजना का पैसा 32.7 लाख नए लाभार्थियों को मिलेगा। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको अरुणोदय का लाभ नहीं मिलेगा। पात्र महिलाएं नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु की विधवाएं आवेदन कर सकती हैं। अविवाहित, तलाकशुदा महिलाओं को भी योजना का पैसा मिलेगा। इस योजना से एकल महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। थर्ड जेंडर और विशेष रूप से विकलांग महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। सरकारी पंजीकृत वृद्धाश्रमों में महिलाओं को भी यह सुविधा मिलेगी। बुजुर्ग/बीमार महिलाएं भी इस योजना में नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं। आवेदक की कुल वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top