Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ

उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार को उज्जैन के चरक भवन में खुलने जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। प्रात: 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित सांसद,विधायक,महापौर,निगम सभापति उपस्थित रहेंगे।

जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ललित ज्वेल ने सोमवार को बताया कि मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित शासकीय अस्पताल परिसर में प्रदेश रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक-एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में उज्जैन के चरक अस्पताल में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एक केंद्र खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर से प्रदेशभर के केंद्रों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रात: 10 बजे से चरक भवन में एक आयोजन होगा। इसी आयोजन में उपस्थितजनमुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे शुभारंभ समारोह का सजीव प्रसारण देखेंगे और उद्बोधन सुनेंगे।

चरक भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,सांसदद्वय अनिल फिरोजिया एवं बालयोगी उमेशनाथ महाराज,विधायकगण अनिल जैन कालूहेड़ा ,सतीश मालवीय,डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान,जितेंद्र पण्ड्या,महेश परमार एवं दिनेश जैन बौस,महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला अतिथि रहेंगे। केंद्र पर बिना लाभ-बिना हानि, दवाईयां विक्रय करने का समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक और अपरांह 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा।

कार्यक्रम में रेडक्रास के सभी सदस्यगण सहित आमजन को्र उपस्थित रहने की अपील जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन गोपाल माहेश्वरी, वायस चेयरमेन संजय नाहर, कोषाध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा,प्रदेश प्रतिनिधि जगदीश अग्रवाल,जिला प्रबंध समिति सदस्य सुरेश जैन,डॉ.राकेश अग्रवाल,डॉ.एन.के.त्रिवेदी,हरिश शर्मा,डॉ.उत्तम मीणा ,रवि राय ने की है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि की विशेषताएं…..

ये दवाईयां गुणवत्ता के साथ बाजार में उपलब्ध दवाईयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती है। मधुमेह,रक्तचाप,गैस्ट्रो आदि प्रमुख श्रेणियों की दवाईयां भी उपलब्ध है। इन केंद्रों पर विक्रय होनेवाली दवाईयों के प्रत्येक बैच का एनएबीएल प्रत्यातित लेब से परीक्षण करवाया जाता है। यहां शिलाजीत,अश्वगंधा,च्यवनप्राश स्पेशल,बच्चों के डायपर,सर्जीकल आयटम,,बीपी/शुगर मापने की मशीन आदि सस्ते दामों पर उपलब्ध है। फूड प्रोडक्ट एफएसएसएआय अन्तर्गत आते हैं,ये भी उपलब्ध हैं।

विशिष्ट श्रेणी की दवाईयां

एंटीबायोटिक्स,एंटी इफेक्टिव,एंटी एलर्जिक,एंटी कैंसर,गैस्ट्रो आंत्र एजेंट,एंटी डायबिटिक,विटमिन और मिनरल्स,कार्डियोवैस्कुलर दवाएं,फूड सप्लीमेंट्स/न्यूट्रास्यूटिकल्स, एनाल्जेसिक और एंटीपायरेटिक,टोपिकल मेडिसिन्स आदि।

सर्जीकल आदि उत्पाद

मास्क,टांके,आर्थोपेडिक रिहैबिलिटेशन प्रोडक्ट्स,डायपर,सर्जिकल ड्रेसिंग,रबर ग्लास,सीरिंज और सुई,ऑक्सीमीटर,सैनिटरी नैपकिन,रैपिड एंटीजन टेस्ट कीट आदि।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top