– मैनिट में स्त्री सम्मेलन 6 से 8 दिसंबर तक चल रहा है
भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), ट्रिपल आईटी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय ‘स्त्री’ राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी स्त्री 2024 का आयोजन शुक्रवार छह दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसका औपचारिक उद्धाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी शनिवार 7 दिसम्बर को करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री, विज्ञान भारतीय शिव कुमार शर्मा होंगे। इस सम्मेलन में देशभर से 40 महिला वैज्ञानिक वक्ता के रूप में भाग ले रही हैं।
इस संबंध में विज्ञान भारती की महिला इकाई भोपाल द्वारा बताया गया इस सम्मेलन का शुभारंभ मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पहले दिन प्रदर्शनी आयोजित की गई है जिसके बाद दो दिन विभिन्न विषयों के लिए चर्चा सत्र हैं ।कार्यक्रम का केंद्रीय विषयभारतीय ज्ञान प्रणालियों के संरक्षक और प्रचारक के रूप में महिलाएं: आदि से अमृत काल तक है। इसमें भारतीय बौद्धिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करने में महिलाओं के महत्वपूर्ण अवदान की चर्चा की जा रही है। बीते दिवस महिला प्रशासक अहिल्याबाई होल्कर पर एक खुला सत्र हुआ है । इस सत्र में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनकी विरासत पर गहन और प्रेरणादायक चर्चा हुई है। विशेष रूप से यह रेखांकित किया जाएगा कि अहिल्याबाई होल्कर की शिक्षाओं से वर्तमान समय में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए क्या पाठ सीखे जा सकते हैं। आज और आगामी दिवस पर होने वाले विभिन्न बौद्धिक सत्रों में देश भर की सफल महिला उद्यमियों की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी तथा महिला उद्यमियों की समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी