
– समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
गुवाहाटी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी दिसपुर के लोकसेवा भवन में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुने।
मुख्यमंत्री ने जनता की बातों को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भूमि विवाद, सामाजिक कल्याण योजनाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी दी। डॉ. सरमा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करें और शीघ्र समाधान निकालें।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस तरह के संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
