
• जल संसाधन विभाग में कार्य सहायक वर्ग-3 की परीक्षाओं में सीधी भर्ती से हुआ था चयन
गांधीनगर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुरुवार को गांधीनगर में राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में कार्य सहायक वर्ग-3 की परीक्षाओं में सीधी भर्ती से चयनित 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किए। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री कुंवरजी बावळिया, राज्य मंत्री मुकेश पटेल और गणमान्य व्यक्तिय मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में नवनियुक्त नौजवानों से निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन के साथ सेवारत रहने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवा में जुड़ने से जन सेवा का जो अवसर आपको मिला है, उसे पद, प्रतिष्ठा या आर्थिक दृष्टि से आंकने के बजाय स्वयं को सौंपे गए कार्य पर ध्यान केंद्रित कर पद की प्रतिष्ठा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को समयबद्ध और त्वरित रूप से भरने की योजना बना ली है। इस उद्देश्य से सरकार ने 10 वर्षीय भर्ती कैलेंडर तैयार किया है और 2025 में ही 600 और कार्य सहायक के पदों को भरने के लिए विज्ञापन सहित अन्य प्रक्रियाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।
जल संसाधन मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया ने कहा कि आप सभी को राज्य के किसानों के साथ सीधे संपर्क में रहते हुए काम करना है, तब किसानों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखना और उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
जल संसाधन राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल ने स्वागत भाषण में कहा कि अमृत समान जल मनुष्य जीवन का मुख्य आधार है। गुजरात सरकार की मंशा भगवान के प्रसाद समान जल की एक-एक बूंद का संरक्षण कर विभिन्न जल स्रोतों के माध्यम से गुजरात के प्रत्येक नागरिक तक पीने लायक और सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज नियुक्ति पाने वाले युवा टेक्नोलॉजी के माध्यम से जल संचयन के कार्य को और अधिक गति देंगे। समारोह में गांधीनगर उत्तर की विधायक रीटाबेन पटेल, गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष तुषार धोळकिया, जल संसाधन विभाग के सचिव पी.पी. व्यास, मुख्य अभियंता एम.डी. पटेल सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी और नवनियुक्त उम्मीदवारों के साथ उनके परिजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
