
देहरादून, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रहीं राष्ट्रपति के लिए उनके ओर से बोली गई, इस प्रकार की भाषा ‘जनजातीय गौरव’ पर आघात है। एक बार फिर कांग्रेस ने आदिवासी, दलित और गरीब विरोधी सोच को दिखा कर अपनी विभाजनकारी मानसिकता का परिचय दिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
