– राज्य स्थापना दिवस का साक्षी बनेगा हर की पैड़ी, साढ़े तीन लाख दीपाें से जगमग हाेंगे घाट
– मुख्यमंत्री धामी भल्ला कॉलेज स्टेडियम व हर की पैड़ी पुलिस चौकी का करेंगे लोकार्पण
हरिद्वार, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश में उत्साह का माहौल है। 25वें राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में धर्मनगरी हरिद्वार में आगामी 11 नवंबर को हर की पैड़ी पर शाम छह बजे ड्रोन शो, गंगा दीपोत्सव व भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 नवंबर को सबसे पहले हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए भल्ला कॉलेज स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हर की पैड़ी पहुंचकर हर की पैड़ी पुलिस चौकी का भी लोकार्पण करेंगे। गंगा आरती के बाद ड्रोन शो, गंगा दीपाेत्सव और भजन संध्या कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर ड्रोन शो आकर्षक छटा बिखरेंगे ताे वहीं साढ़े तीन लाख दीपाें से गंगा घाट जगमग हाेंगे।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनसामान्य से आह्वान किया है कि अपने परिवार, पड़ोसियों और मित्रों के साथ निकटतम घाट पर पधारें और दीप जलाकर इस ऐतिहासिक दीपोत्सव का हिस्सा बनें। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी घाटों को 50 सेक्टर व नाै जोन में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर तथा जोनल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला