Uttrakhand

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को अल्मोड़ा में, जागेश्वर मेले का करेंगे उद्घाटन

अल्मोड़ा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को जागेश्वर धाम पहुंचकर पौराणिक श्रावणी मेला का शुभारम्भ एवं हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सोमवार को जागेश्वर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री धामी के आगमन को लेकर भी तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

टीआरसी जागेश्वर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयाेजित बैठक में मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसिद्ध श्रावणी मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आगमन होगा, इसलिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद किया जाए।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया तथा मेले के शुभारंभ के लिए की जा रही तैयारियों को परखा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के लिए मंच, टेंट व बैरिकेडिंग आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्हाेंने कहा कि मेले में देश भर से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, इसलिए किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों से भी अपील की है कि मेले की सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अपना सहयोग दें, गंदगी इधर-उधर न फैलाएं एवं सभी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए कि मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था रहे।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, डीएफओ हेमचंद्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील राज, जैंती भनोली एनएस नगन्याल, प्रबंधक मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / प्रमोद चंद्र जोशी / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top