देहरादून, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने शासकीय आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता और समानता के लिए संघर्ष किया। शिक्षा और सामाजिक सुधार के महत्व पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और दर्शन हमें सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया है। शास्त्री ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की अदभुत मिसाल पेश की।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार